
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में एक निजी मकान में मकान मालिक व स्थानीय लोगों के द्वारा तीन लोगों को चोरी करते देख पकडने की कोशिश में एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना से महज 600 मीटर दूर सलैयाडिह गांव में अरविंद जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राधे जायसवाल के रहाईसी मकान में बीते मंगलवार की रात्रि चोरी करने के दौरान मकान मालिक के द्वारा स्थानीय लोगों की सहयोग से एक चोर पकड़ा गया तथा दो चोर भागने में सफल रहे।अरविंद जायसवाल ने बताया कि बीती रात मेरे मकान के दक्षिण की ओर बने अमृत सरोवर की ओर से तीन चोर घूस कर घर में रखे सामान की चोरी करने के दौरान खटपट की आवाज सुनकर देखा तो दो चोर बाउंड्री वॉल फांदकर भागने में सफल हो गए व तीसरा चोर भागने की फिराक में ही था कि स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया, पकड़ा गया चोर 14 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र ईश्वर बियार निवासी मुडिसिमर को घर में काम हो रहे इलेक्ट्रॉनिक तार के साथ पुलिस को सुपुर्द किया गया पूछने पर बताया कि उसके साथ बबलू बियार पुत्र जगदीश बियार निवासी ग्राम खजूरी दुद्धी व एक अज्ञात भी था। जिसकी सूचना रात में ही विंढमगंज पुलिस को लिखित रूप से दिया है।