
(वकील खान) सोनभद्र।नगर के वार्ड नंबर 24 के कहरी मोहन के शिव मंदिर के पीछे जल पूरा जल भरा हुआ है लोगों के घरों में घुटने तक पानी भरा हुआ है कहीं से कोई निकासी की व्यवस्था नहीं है जिससे जलिय जंतु भी घरों में घुस जा रहे हैं। चार-पांच दिन से पूरा सड़क पर और घरों में पानी भरा हुआ है । बजरंग दल के नगर मीडिया प्रभारी नीरज सिंह के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 24 के निवासी रोड पर उतर आए और रोड को जाम कर दिया करीब 20 मिनट तक जाम रहा मौके पर कोतवाल दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझकर जाम को छुड़ाए संबंधित अधिकारियों को फ़ोन किए। बजरंग दल के मिडिया प्रभारी ने फ़ोन से सदर विधायक भूपेश चौबे को अवगत कराएं। सदर विधायक ने मामले के गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता को नगर की समस्या को दूर करने को निर्देश दिए। विधायक के निर्देश पर ईओ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को जल निकासी के लिए लगाएं। इस मौके पर युवक मंगल दल के जिला कार्यसमिति सदस्य सर्वेश , सुशील दिवेदी, मनोज कुमार केशरी, फिरोज अहमद , प्रदीप, अयान, अरविन्द आदि सैंकड़ों लोग उपास्थित थे।