दुद्धी से पावर कारपोरेशन का ट्रांसफार्मर वर्कशॉप हटने से लोग परेशान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कस्बे से 5 किलोमीटर दूर डुमरडीहा विद्युत सब स्टेशन परिसर में पावर कारपोरेशन का वर्कशॉप खोला गया था जिसे किन्हीं करणो से यहां से हटा दिए जाने के बाद आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि डुमरडीहा मे बिजली बिभाग का वर्कसाप सन 13,14 मै निबर्मान बिधायक रुबी प्रसाद ने उदघाटन किया था और चालू भी हो गया था लेकिन बाद मे किस कारण बन्द करदिया गया। जिसके कारण क्षेत्र के उपभोगताओं को ट्रांसफार्मर जलने के बाद नए ट्रांसफार्मर लेने के लिए महीनो इन्तजार करने बादभी नही‌मील पाता है । पहले लोगों को यहां से ट्रांसफार्मर जलने के बाद नया ट्रांसफार्मर आसानी से मिल जाता था जिससे क्षेत्र में लोगों की ट्रांसफार्मर जलने की समस्या और बदले जाने की समस्याओं का निदान हो जाया करता था समय से लेकिन इन दोनों ट्रांसफार्मर जलने के बाद ट्रांसफार्मर बदले जाने नया ट्रांसफार्मर आने में गांव के ग्रामीणों को महीना इंतजार करना पड़ रहा है उसके बाद भी लोगों को ट्रांसफार्मर जला नहीं बदला जा सका। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए झूमरडीहा विद्युत सब स्टेशन परिसर में वर्कशॉप खोलकर नए ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग किया गया है ताकि लोगों को ट्रांसफार्मर जलने की दशा में शीघ्र उपलब्ध हो सके। लोगों ने चेतावनी दिया है कि अगर पहले की व्यवस्था पावर कॉरपोरेशन लागू नहीं करता है तो क्षेत्र के लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि अब जले ट्रांसफार्मर को ले जाकर जिले पर जमा करना होगा उसके महीना बाद भी ट्रांसफार्मर मिलेगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। लोगों ने इस समस्या का समाधान कराया जाने के लिए जिला अधिकारी से मांग किया है।

ये भी पढ़िए