
सोनभद्र : उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सुअवसर-मतदाता (वोटर)बने।अवसर निकल जाने के बाद हमें,पछताना पड़ता है,और फिर,कोई विकल्प नहीं रह जाता है-27 अक्टूबर से-09 दिसंबर 2023 तक, मतदाता सूची ऑनलाइन भी देख सकते हैं और नित्य(रोज)मतदाता बनने के साथ ही,विशेष अभियान दिवस की भी,06 विशेष तिथियां भी हैं,उसी दिन बी0एल0ओ0 और संबंधित पीठासीन अधिकारी आदि,सब लोग,पोलिंग स्टेशन पर प्रातः 08 बजे से शाम 05 तक तक मतदाता सूची और आवेदन फार्म आदि के साथ बैठेंगे,मिलेंगे। उन्होंने बताया कि नवंबर में 04,05,25 और 26 तारीख को, दिसंबर में 02 और 03 तारीख को,सभी मतदान केन्द्रों पर कैंप भी लगेंगे या फिर बी0एल0ओ0 के माध्यम से फार्म 06 भर कर देना होगा,और 05 जनवरी 2024 को,मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा, 01 जनवरी 2024 को,18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नौजवान,हमारे भाई-बहन,पहली बार,नव मतदाता बन सकेंगे, उसके लिए अभी से ही,06 नंबर फॉर्म भरें। 24 वर्ष की आयु के ऊपर के मतदाता,अपने निवास(पता)परिवर्तन हेतु,फार्म 08 को भरें, ऑनलाइन,घर बैठे मतदाता सूची में नाम देखें-https://ceouttarpradesh-nic-in/ & https://electoralsearch-eci-gov-in/ ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म भरें-https://voters-eci-gov-in/ मतदाता सूची और बी0एल0ओ0 की सूची,हमारे कार्यालय में भी उपलब्ध मिलेगी, नोट-आपने विगत लोकसभा-विधानसभा चुनाव में वोट डाला होगा।तब भी यह आवश्यक नहीं है कि,इस वोटर लिस्ट में आपका नाम हो, कृपया चेक कर लीजिये।