महज 1000 रु लिए पिकअप चालक की हत्या

सोनभद्र :- महज एक हजार रुपये के लिए पिकअप चालक का अपहरण करके हत्या करने का सनसनी मामला सामने आया है। सोनभद्र जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रावर्ट्सगंज (सोनभद्र नगर) से 15 जून को एक पिकअप मध्य प्रदेश के चितरंगी जाने के लिये अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से बुक किया गया। जिस पर चालक अजीत विश्वकर्मा पिकअप लेकर बुकिंग करने वाले के बताये स्थान पर पहुचा और उसी रात उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा तो घबराये परिजन 16 जून को अपहरण करने का मुकदमा लिखाने पहुचे तो पुलिस उन्हें कोतवाली और चौकी का चक्कर लगवाती रही। पुलिस ने न्याय नही मिलता देख परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया तो दो दिन में ही पूरे घटना का पटाक्षेप हो गया और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया।

वही परिजनों का आरोप है कि 15 जून को लड़के का अपहरण हुआ और 17 जून को पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज करती है। इसके बाद पिकअप बुक करने वाले को छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से पकड़ती है लेकिन हाथीनाला के पास उसे छोड़ देती है। जिसको लेकर 23 जून को एसपी ऑफिस का घेराव किया गया तो दो दिन में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार किया और आज बता रही है कि उसके लड़के की हत्या करके लाश चुनार गंगा नदी में फेंक दिया है। आज फिर न्याय के लिए एसपी ऑफिस हम लोग आए है इन दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

मृतक की मां का कहना है की पुलिस हमारे बेटे को खोजने के लिए हमसे ही प्राईवेट गाड़ी बुक करा कर छतीसगढ के अम्बिकापुर ले गयी आरोपी को पकडा लेकिन रास्ते मे छोड दिया ऊपर से हमारे पति को धमकाने भी लगी। गाड़ी का पैसा पुलिस वालों ने हमसे 5 हजार लिया है ।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 जून को रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव निवासी बिन्दु विश्वकर्मा ने तहरीर दिया कि उनका लड़का पिकअप चलता है जिसका 15 जून को गाड़ी सहित अपहरण कर लिया गया है। इसकी जांच में यह सामने आया कि बुकिंग के पैसे को लेकर अजीत विश्वकर्मा का अखिलेश यादव, सुजीत और दिनेश से विवाद था, जिस पर अखिलेश ने गाड़ी चितंरगी जाने के लिए बुक कराया और घोरावल जाते समय रास्ते मे ही उसकी हत्या कर दिया और लाश को मिर्जापुर जिले के चुनार गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव की तलाश किया रहा है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे एक बाप – बेटा है।

ये भी पढ़िए