
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में एक तेज रफ्तार पीकअप ने एक साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय रामलखन लोहार पुत्र स्व शोभनाथ निवासी गुलालझरिया आज शुक्रवार को करीब 3 बजे अपने घर से साइकिल से बाजार जाने हेतु निकले ही थे कि एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनके साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार रामलखन लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।