नहरों में लगा झाड़ियों का अंबार किसानों का सिंचाई को लेकर प्रदर्शन

(राहुल गुप्ता)मिर्जापुर : विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर में आने वाले अहरौरा बांध से निकले वाली चौकियां ब्रांच नहर पर किसानों द्वारा ग्राम चौकियां और मनऊर के बीच नहर के किनारे खड़ा होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और मांग किया गया कि तत्काल नहरों की सफाई करा कर नहर के टेल तक के किसानों के खेतों की सिंचाई सुनिश्चित कराई जाय।बता दें कि इस समय विकास खण्ड जमालपुर क्षेत्र के किसानों के धान की फसल लगभग पुरी तैयारी पर है और अब सिर्फ एक अंतिम सिंचाई की आवश्यकता है,जिससे धान का फसल भी उतर जाएगा और अगले फसल की बुवाई भी हो जाएगी।लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते अहरौरा बांध में प्रर्याप्त पानी होने के बावजूद भी किसान सिंचाई के लिए तरस रहे हैं।अहरौरा बांध से पानी खुलें लगभग दस दिन हो गए लेकिन अभी टेल तक पानी नहीं पहुंचा और आगे पहुंचने की संभावना भी नहीं है,क्योंकि चौकियां ब्रांच के नहरों में झाड़ियों का बहुत अंबार लगा हुआ है,जिस कारण से शेरवां माईनर में शेरवां के आगे,चौकियां माईनर में मनऊर से आगे पानी नहीं गया।

शासन का कहना है कि नहरों की सफाई करा कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा,लेकिन यहां सिंचाई विभाग शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ अहरौरा बांध से पानी खोलकर हाथ पर हाथ धरे बैठा है,किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा कि नहीं पहुंचेगा इससे कोई मतलब नहीं।सिंचाई विभाग के इस घोर लापरवाही का खामियाजा निश्चित तौर पर सरकार के जनप्रतिनिधियों को आने वाले समय में भुगतना पड़ सकता है।बांध में पानी होने के बावजूद भी नहरों में उगी झाड़ियों के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से नाराज किसानों द्वारा नहर में उगी झाड़ियों के सामने खड़ा हो कर प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशन के दौरान अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग सिर्फ बांध से पानी खोलकर ही अपनी जिम्मेदारी को पुरा न समझे, सिंचाई विभाग को किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।प्रर्दशन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित बृजेश यादव,अभिषेक सिंह,किशन यादव,श्याम लाल,भगवान दास प्रजापति,राम सिंह,बाबुलाल,प्रीतम यादव,अमीत पटेल,बंश पटेल,प्रमोद जायसवाल,रमेश सिंह,मदन मोहन,दीपु सिंह,पप्पू सिंह,सलीम अंसारी,सुनील गोड़ आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए