
अनपरा : अनपरा थाना क्षेत्र में पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने मंगलवार को देर शाम पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अनपरा बाजार में आने-जाने वाले लोगों व वाहनों को बारीकी से जांच करने और संदिग्ध किस्म के लोगों पर रखी जाएगी पैनी नजर रखने की भी बात कही।
पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कीं। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन पुलिस नगर में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। नगर में गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है।
पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि यह गश्त नगर व कस्बा में नियमित चलती रहेगी। काशी मोड़ बस स्टैंड से अनपरा बाजार व सोनारी गली होते हुए नगर में जाकर आमजन लोगों से संवाद किया जा रहा है। क्षेत्र में वाहनों से भ्रमण करने से संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाहन देख और सायरन सुनकर भाग खड़े हो जाते हैं।