गुलाल झरिया ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । ग्राम पंचायत गुलाल झरिया में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें गांव के प्रधान श्री त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में गांव के वार्ड सदस्य गण, एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा, ग्राम सचिव सुषमा तिवारी, पंचायत मित्र मेराज अहमद, पंचायत सहायक हीरालाल यादव, कृषि विभाग के स्टाफ विनय सिंह एवं ग्राम के तमाम महिला पुरुष ग्रामवासी एवं स्कूल के बच्चे बृहद पौधरोपण अभियान में उत्साह पूर्वक पौधरोपण किया, ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने स्कूल के समस्त बच्चों को पौधरोपण के लाभ के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी को पेड़ लगाने के साथ-साथ उसे जीवित एवं देखभाल करने के बारीकियों को भी बच्चों को समझाया, और बताया कि जिस पेड़ को लगाएंगे वह जितना ही बढ़िया जीवित एवं खुशहाल रहेगा उतना ही बढ़िया आशीर्वाद प्रदान करेगा और मानव जीवन खुशहाल होगा, जबकि यदि लापरवाही से पौधे मर जाएंगे वे श्राप देंगे जिससे जीवन भी कस्टमय होगा, अतः जितने भी पौधे अपने हाथ से रोपड़ कर रहे हैं वह हर हाल में जीवित रहे यह संकल्प स्वयं और ग्रामीण वासियों को भी, ग्राम प्रधान द्वारा दिलाया गया, इस मौके पर अध्यापक गण ज्ञानचंद मौर्य , देवमुनी सिंह, राजदेव गुप्ता, शिखा सिंह, रमेश एवं सदस्यगण रामवृक्ष यादव पंकज सिंह, श्याम बिहारी सिंह गौड़ , राम प्रसाद सिंह ,देवंती देवी तथा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे

ये भी पढ़िए