नंदन वन में विभिन्न प्रकार के पौधों का नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वृहद किया गया वृक्षारोपण

(प्रमोद कुमार)दुद्धी,सोनभद्र-। प्रदेश स्तरीय वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन के निर्देश पर नगर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली अभियान के अंतर्गत स्थापित नंदन वन में नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन एवं ईओ रामसमुख की अगुवाई में विविध प्रजातियों के फलदार तथा अन्य वृक्ष के हजारों पौधे रोपित किये गये। इस कड़ी में मुंसिफ कोर्ट में मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रशांत सिंह, खण्ड विकास कार्यालय परिसर में बीडीओ नीरज तिवारी, राजकीय डिग्री कालेज व प्रभारी प्राचार्य रामसेवक यादव,जीआईसी में प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक, कोतवाली परिसर रजखड़ में प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह , ग्राम पंचायत गुलाल झरिया में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा व प्रधान त्रिभुवन यादव, दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में हाफिज सईद अनवर व मु. कौनेन, ग्राम पंचायत महुअरिया में सचिव सुषमा तिवारी, सीएचसी में डॉ शाह आलम अंसारी, वन रेंज कार्यालय परिसर में वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव, बघाडू रेंज आफिस परिसर में रेंजर रूप सिंह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य जीएस यादव व विनोद यादव, डीसीएफ में सभापति सुरेंद्र अग्रहरि आदि ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कर उसे बचाने का संकल्प लिया। वहीं नंदन वन में जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, सुरेन्द्र अग्रहरि, संजू तिवारी,सुमित सोनी,अवधनारायण,जितेंद्र चंद्रवंशी, सभासद प्रेमनारायण मोनू सिंह, धीरज जायसवाल, आमेश अग्रहरि, निरंजन कुमार, शाहिद, आनंद अग्रहरि,अंका आदि ने वृक्षारोपण किया।

ये भी पढ़िए