पुलिस ने अन्तर्राज्यीय 5 नफर पशु तस्करो को गिरफ्तार कर 38  गोवंशो को मुक्त कराया

शशिचौबे (सोनभद्र) डाला। चोपन व हाथीनाला पुलिस के सयुक्त प्रयासो से अन्तर्राज्यीय पाच पशु तस्करो के साथ 38पशु भी बरामद करने मे सफलता मिली है। जिसके बाद विभागीय कार्यवाही कि गयी।     पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी ओबरा  के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों तथा गोतस्करी/गोवध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथीनाला एवं चोपन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से माह के आखिरी दिन  31अगस्त के दिन  सुबह 03.40 बजे रानीताली नाला हाथीनाला के पास से 05 नफर अभियुक्त को वध हेतु तस्करी कर ले जाये जा रहे 38 राशी बैल के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0– 41/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके से अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर अभियुक्त गण रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू व ओमप्रकाश गोड फरार हो गये । प्रकरण में विधिक कार्यवाही किया जा रही है । मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा 38 राशि बैल को तस्करी कर मध्य प्रदेश के देवसर से उ0प्र0 के जनपद सोनभद्र की सीमा में प्रवेश करते हुए रानीताली नाला हाथीनाला सोनभद्र से होते हुए रजैल्ला थाना नगर उटारी झारखण्ड वध हेतु ले जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर 05 नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी व कब्जे से 38 राशि बैल, 03 अदद मोबाइल फोन व नगद 545/- रू0 बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टिम‌ मे विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ,उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थानाध्यक्ष हाथीनाल, जनपद सोनभद्र ,उ0नि0 रामबचन यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ,उ0नि0 उदयनारायन यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ,हे0का0 विनोद यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ,हे0का0 तेरसू यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र , हे0का0 रूद्रकांत यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ,हे0का0 हवलदार यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

ये भी पढ़िए