मानव तस्करी करने वाले गिरोह के महिलाओ समेत कुल 13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र : के राबर्टसगंज पुलिस,एसओजी टीम,एएचटीयू व जिला प्रोबेशन टीम को मिली बड़ी सफलता। संयुक्त टीम ने मुखबित की सूचना पर चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय मानव तस्करी में शमिल 09 परुष व 4 महिलाओं कुल 13 लोगो को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों के पास से 80,000 हजार नगद, एक कार व 06 मोबाईल बरामद किया। मामले का खुलासा सोनभद्र एसपी डा0 यशवीर सिंह ने किया।

बता दें की इन दिनो सोनभद्र जिले में लगातार मानव तस्करी की शिकायत मिल रही थी। जिसमे अन्तर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह के लोग छोटे बच्चो व लडकियों व शादी शुदा महिलाओं को अपना शिकार बनाते हुए बहला फुसलाकर उनको उत्तर प्रदेश से बाहर राजस्थान व अन्य प्रदेशों में बेंच दिया करते थे। सोनभद्र जिला एक आदिवासी बहुल इलाका होने की वजह से कम साक्षरता वाला जिला है। ऐसे में जंगली इलाकों के ग्रामीणों को लालच देकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले मानव तस्कर जिले में सक्रिय थे। ऐसे में सोनभद्र एसपी डा0 यशवीर सिंग ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को शक्त निर्देश दिया की मानव तस्करी करने वाले गिरोह को जल्द पकड़ा जाए।

एसपी डा यशवीर सिंह ने बताया की मेरे द्वारा एसओजी / एएचटीयू/जिला प्रोबेशन टीम सोनभद्र व थाना रोबर्टसगंज पुलिस की संयुक्त टीम बना कर जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश दिए। जल्द ही मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कोतवाली क्षेत्र के चंडी तिराहे के पास कुछ संदिग्ध खड़े है जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान कुछ महिलाएं एवं पुरूष खड़े थे कि पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए मानव तस्करी गैंग के महिलाओं एवं पुरुषों में कुल 13 नफर सक्रिय सदस्यों को समय लगभग 19.15 बजे गिरफ्तार कर लिया। मौके से भीड़ का फायदा उठाकर 03 व्यक्ति फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों की तालाशी से कुल 06 मोबाईल फोन व रू0 80,000/- हजार नगद व एक कार बरामद किया गया।

वही गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर के लोगों से शादी हेतु लड़कियों एवं उनके परिजनों को प्रलोभन देकर व दबाव बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिल करके लड़कियो को धोखा व प्रलोभन देकर परिवहन कर राजस्थान वह अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं जिससे हमलोगों को अच्छे पैसे मिलते है।  गैंग द्वारा शादीशुदा लड़कियों की भी उनकी पति की सहमति व संलिप्तता से पुनः दूसरी शादी धन लेकर विभिन्न प्रदेशों में कर दी जाती है और वह लड़कियां बाद में भाग कर वापस अपने घर आ जाती हैं इसी तरह कई बार शादी करके भी पैसे प्राप्त कर लोगों से ठगी की जाती है। वही गैंग द्वारा पूर्व में तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर बेची गई लड़कियों की तस्दीक, शिनाख्त कर बरामदगी के लिए अलग से टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़िए