
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना चकरघट्टा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना- चकरघट्टा जनपद- चन्दौली टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, देखभाल चेकिंग के दौरान बैरगाढ़ चौराहा के पास से अभियुक्त राम प्रवेश पुत्र बिहारी राम निवासी ग्राम- पढौती थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष के पास से 950 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसको गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2023 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली पंजीकृत किया गया।