
सोनभद्र। थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना रायपुर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 37/23 धारा-302, 307, 353, 333, 427, 34 भादवि व धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि० में संलिप्त वांछित अभियुक्त मुन्ना अगरिया उर्फ बबुन्दर अगरिया पुत्र भरत अगरिया निवासी ग्राम जमुनीनार, थाना अधौरा, भभुआ(कैमूर) बिहार की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ० यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 12,500/- का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर को विशेष निर्देश दिये गये।उक्त निर्देश के क्रम में 27 जुलाई को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तेनुआ मोड़(कैमूर) राज्य बिहार से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार रुपये 12,500/- के पुरस्कार घोषित गौ तस्कर मुन्ना अगरिया उर्फ बबुन्दर अगरिया पुत्र भरत अगरिया निवासी ग्राम जमुनीनार, थाना अधौरा, भभुआ(कैमूर) बिहार को गिरफ्तार कर निशानदेही पर उपरोक्त घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन का स्टेपनी व बम्फर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल,थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, थाना रायपुर,उ०नि० कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर आदि शामिल रहे।