
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कौशल विकास के संचालक द्वारा एक युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल के मामले में विंढमगंज पुलिस ने संबंधित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी को जेल भेज दिया है ।विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के प्रधान ने विंढमगंज थाने मे शिकायत दर्ज कराया की बीते 22 अक्टूबर को उनके मोबाइल फोन वाट्सएप पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमे एक युवक शहजाद आलम पुत्र अलीशेर आलम निवासी महुली गांव थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र कथित एक युवती संग आपत्तिजनक हालत मे अश्लील हरकत करते देखा जा रहा। शहजाद के घर मे ही कौशल विकास सेंटर स्थापित है जिसमें वह ट्रेनर है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश शुरू किया था ।आज मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।