
(अजीत कुमार)म्योरपुर-सोनभद्र। पुलिस ने गुरुवार को चोरी की एक बाइक के साथ वाहन चोर को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया।थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान लैरा मोड़ म्योरपुर के समीप रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोक लिया। छानबीन में पता चला कि उसके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की है।इसके बाद पुलिस ने फिरोज खान पुत्र गुलाम सरवर निवासी वार्ड नं 03 काली मोहाल थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर अंकित चेचिस नंबर व इंजन नंबर के आधार पर पुलिस ने तहकीकात की तो मोटरसाइकिल चोरी की मिली। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त बाइक 6 फरवरी 2023 को निर्मला कान्वेंट स्कूल के पास सब्जी मंडी रेणुकूट से चोरी की गई थी जिस के संबंध में थाना पिपरी में मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ म्योरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल श्रीराम पांडेय, कांस्टेबल सुधाकर सिंह आदि शामिल रहे।