डाला मे 12 ग्राम हीरोइन के साथ एक महिला को पुलिस ने पकडा

शशिचौबे (सोनभद्र) डाला ।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षक व प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के अभियान के अंतर्गत चोपन पुलिस ने डाला चढ़ाई से एक महिला के पास से 12 ग्राम हेरोइन के साथ उस महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया गया मिली जानकारी के अनुसार बुधनी देवी उम्र 65वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम दुलारे गुप्ता निवासी डाला चढ़ाई के पास से की रहने वाली बताई जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन के प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह चौकी प्रभारी राजेश सिंह कांस्टेबल शिवचरण ,जोहरा बेगम रही।बरहाल वर्षो से सोनभद्र मे अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस का प्रयास जारी है। परन्तु हिरोइन जैसे मादक पर्दाथो पर कोइ ठोस रणनीती पुलिस कि दिखती नजर नही आती है। जिससे वर्षो से चोर पुलिस का यह खेल लगातार चलता रहा है।

ये भी पढ़िए