पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे दो दुर्दांत नक्सलियों को पकड़ा, 2003 में बरसाए थे बम

सोनभद्र : यूपी-बिहार के कई थानों में वांटेड दो कुख्यात नक्सलियों को सोनभद्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली संगठन पीपुल्स वार के सदस्य हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे। सोमवार को ओबरा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट ने दोनों  नक्सलियों के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर नक्सली छोटेलाल चमार (46) पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी थाना मांची को मांची से गिरफ्तार किया गया। जबकि नक्सली आदित्य चमार (35) पुत्र डेमन निवासी तिलोखर थाना चिउतिया जिला रोहतास को बिहार से गिरफ्तार किया गया। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे।

सीओ डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि दोनों नक्सलियों के विरुद्ध यूपी-बिहार के विभिन्न थानों में हत्या सहित तमाम संगीन अपराध के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों नक्सली पीपुल्स वार संगठन के सक्रिय सदस्य हैं जिसका मुखिया कामेश्वर बैठा है।

ये भी पढ़िए