
(प्रमोद कुमार)दुद्धी| कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम बोल्डर का परिवहन कर रहे दो टीपर को इच्छितापुरम के समीप से जांच के दौरान पकड़ लिया और पकड़े गए दोनों टीपर को रजखड़ कोतवाली खड़ी कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है | बता दे कि उपजिलाधिकारी सुरेश राय व पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गोंड के निर्देश पर चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे ने टीपर को पकड़ा है | पकड़े गए टीपर पर बोल्डर लोड है |