पैसे के देने लेन के विवाद में झगड़ा कर रहे युवक को पुलिस ने किया चालान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे से सटे मलदेवा गांव में पैसे की देन लेन को लेकर दो युवक झगड़ा कर रहे थे कि क्षेत्र के भ्रमण में निकले वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह व कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव को सूचना मिली कि दो व्यक्ति झगड़ा कर रहे हैं| मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को खूब समझाया लेकिन प्रथम पक्ष से झगड़ रहे युवक मानने को तैयार नही हुआ| शांति व्यवस्था की प्रबल संभावना देखते हुए पुलिस ने आजाद खाँ पुत्र मुस्तफा खां को 151 सीआरपीसी में न्यायालय चालान कर दिया|

ये भी पढ़िए