दुद्धी सीएचसी में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन को लेकर अस्पताल में मौजूद महिलाओं को दुद्धी पुलिस ने जागरूक किया। महिला आरक्षी आरती वर्मा, प्रीति कुमारी ने जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाना पर महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। कहा कि यदि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की समस्या हो , तो वह महिला हेल्प डेस्क पुलिस की सहायता तुरंत ले सकती है। इस मौके पर आरक्षी राकेश तिवारी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए