
(अजीत कुमार)
म्योरपुर-सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर गुरुवार की शाम दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने म्योरपुर पुलिस के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और कस्बे में हो रहे रामलीला में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। पुलिस के पैदल गश्त को देखकर लोग सन्न रह गए।गुरुवार की शाम सीओ दुद्धी के साथ थानाप्रभारी मनोज कुमार सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने म्योरपुर थाना से पुलिस गश्त शुरू की। नवरात्री के चलते सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह पैदल गश्त की गई। म्योरपुर थाना से शुरू हुई यह पैदल गश्त म्योरपुर बाजार होते हुए थाना पहुंचकर समाप्त की गई। पैदल गश्त के दौरान रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई। इसके अलावा व्यापारियों से मिलकर भी उनकी समस्या सुनी गई और उनका हालचाल जाना। यह पैदल गश्त एसपी के आदेश पर मुख्यालय समेत जिले के सभी थानाक्षेत्रों में निकाला गया और वाहनों की चेकिग हुई।