अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस ने मु०अ०सं० 15/2023 धारा 363 भादवी में वांछित अभियुक्त राकेश अगरिया1(18)उर्फ रिचोल पुत्र छोटेलाल अगरिया निवासी पड़री टोला बड़ाईडाड़ को मंगलवार को आश्रम मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक एक गांव की एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी व अपह्रता को बरामद करने के लिए दबिश दे रही थी जिसे मंगलवार को आश्रम के पास पुलिस ने वांछित आरोपित तथा अपह्रता को बरामद कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक तेरसू यादव, हेड कांस्टेबल मो० एहसान खान आदि शामिल रहे।