जगह-जगह किया गया स्वागत , जुलूस के साथ पुलिस रही मुस्तैद

अनपरा/सोनभद्र : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को अनपरा नगर में बारावफात का जुलूस शान-ओ शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग हाथों में इस्लामी झंडा लिए हुए थे और नबी के नारे लगा रहे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले इस जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकलवाने के लिए अनपरा थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल और रेनुसागर चौकी प्रभारी संजय सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद थे।

इस्लामी कैलेंडर में ईद मिलादुन्नबी का बड़ा ही महत्व है। इसी खुशी में अनपरा नगर में हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकाला गया। नूरिया मुहल्ला जामा मस्जिद से होता हुआ ये जुलूस रेनुसागर, ककरी कालोनी, झूलनट्राली, औड़ी मोड़, काशीमोड, अनपरा कालोनी होते हुवे वापस नूरिया मुहल्ला पर आकर जुलूस समाप्त हुआ। रास्ते में फूलों से, चमकीले कागजों से, झंडा, पतंगियों व विद्युत झालरों से पूरे नगर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सभी शामिल हुए। जुलूस के समाप्ति स्थल पर मौलाना अब्दुल मुत्तलिब ने मोहम्मद साहब के विचारों के साथ समाज में एकता का संदेश दिया।

ये भी पढ़िए