
(अजीत कुमार)
म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय कस्बा में स्थित लीलासी मोड़ के पास दीपावली की रात आदित्य इलेक्ट्रानिक दुकान में मोबाइल सहित नकदी शटर खोलकर चोरी हुआ था जो दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में चोर साफ दिखाई दे रहा था जिसके सहारे म्योरपुर पुलिस तत्परता के साथ 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्त में लेते हुए 13 नग मोबाइल और 590 रुपए बरामद कर लिया जिसका मंगलवार को खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में रनटोला तिराहे से चोर को पकड़ कर सामान बरामद कर लिया गया है।कहा कि किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नही जायेगा।दुकान में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं इससे अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलती है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर रोहित उरांव पुत्र राजेन्द्र उरांव निवासी निवासी कटहर खुर्द वार्ड नं 9 थाना धुरकी गढ़वा जिला झारखण्ड ,हाल पता रेनुकूट थाना पिपरी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,दरोगा शाहिद यादव, हे०का० मुहम्मद अली खां,का०राजेश पासवान,चालक सुधाकर सिंह आदि शामिल रहे।