
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने आज गुरुवार की सुबह क़स्बे में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को धर दबोचा और गाड़ी को कब्जे में लेते हुए दुद्धी कोतवाली रजखड़ खड़ा कर दिया जिससे खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया |
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि अवैध बालू का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिसे सीज करते हुए खनिज ,परिवहन व वाणिज्य कर विभाग को सूचित कर दिया है | उन्होंने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी|
बता दे कि इन दिनों कनहर नदी पिपरडीह , नगवां के विभिन्न घाटों व ठेमा नदी से धनौरा ,रंनु ,डूमरडीहा ,गुलालझरिया के ठेमा नदी से रात भर बालू का खनन हो रहा है जिसे तस्कर ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं| जबकि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नदियों से सभी तरह के खनन पर प्रतिबंध होता है | क्योंकि तीन माह जलीय जीवों का प्रजनन काल होता है इस कारण एनजीटी ने 3 माह नदियों से खनन पर रोक लगाया है|