तमंचा लहराते सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(वकील खान)सोनभद्र : सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति अवैध तमंचे से केक काटते हुए नजर आ रहा था । पुलिस द्वारा उक्त विडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम सोशल मीडिया पर वायरल फोटो विडियो की जांच व आरोपी की तलाश में घुवास नहर पुलिया के यहां मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की सोशल मिडिया पर वायरल तमंचे के साथ वायरल व्यक्ति की तलाश आप लोग कर रहे है वह व्यक्ति विंध्य सोन इण्टर कालेज सजौर मोड़ के पास है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विन्ध्य सोन इण्टर कालेज सजौर मोड़ के पास से पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल व्यक्ति मो0 इस्माइल पुत्र मो0 अकबर नि0 पकरी (कोलान बस्ती) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-584/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

ये भी पढ़िए