
सब्सिडी युक्त मिलेगी सस्ती दवाइयां
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री जन औषधीकेंद्र का हुआ शुभाररंभ हुआ l प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल जाने से सब्सिडी युक्त सस्ती दर पर दवा मरीजों को अब आसानी से मिल सकेगी l चिकित्सक द्वारा बाहर की दवा मेडिकल से लिखे जाने के कारण आर्थिक शोषण का शिकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब शोषित वंचितो मरीज अक्सर होते हैं l प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक मनीष गुप्ता ने बताया कि केंद्र के संचालन से मरीजों को सरकार द्वारा सब्सिडी युक्त सस्ते दर पर दवा बाजार से काफी कम कीमत पर मिलेगी l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक सब्सिडी युक्त दवाइयां मरीजों को लिखें जिससे आम लोगों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराई जा सके l और जनता को आर्थिक शोषण से निजात मिल सके l