प्रतापपुर टोल कर्मियों ने चार पशु तस्करों के साथ तीन वाहन मे ठूसकर भरे पशुओ को पुलिस को सौपा

नरायनपुर (मिर्जापुर)वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर प्रतापपुर टोल प्लाजा कर्मियों ने सोमवार की भोर मे अवैध रुप से तीन पिकप माल वाहक मे बेरहमी से ठूस कर भरे लगभग चार दर्जन भैस व पड़वा सहित चार पशु तस्करो को पकड़ कर नरायनपुर पुलिस को सौप दिया।आये दिन पशु तस्करो व गौ तस्करो से आजिज टोल प्लाजा कर्मियों ने घेराबंदी कर पशु तस्करो को पकड़ने मे सफलता पायी।सीओ चुनार के निर्देश पर नरायनपुर पुलिस नींद से जागी।गौरक्षको का दल टोल प्लाजा पर जुट गये थे।
टोल प्लाजा कर्मियो ने बताया कि पशु तस्कर आये दिन टोल का बैरियर तोड़ कर भाग जाया करते है।टोल कर्मियो के जान के लाले पड़ गये है।
गोरक्षक दल मे अजय जायसवाल,गोबिंद शंकर ओझा,डा.बिनोद सिह मौके पर पहुंच कर सीओ चुनार उमाशंकर राय को घटना की जानकारी दी।जिनके निर्देश पर नरायनपुर पुलिस सक्रीय हो पायी।
चौकी इंचार्ज नरायनपुर राकेश राय ने बताया तीन पिकप मालवाहक वाहन पर बेरहमी से ठूसकर भैस व पड़वा कटने के लिए ले जा रहे थे।पशुओ को ठूसकर भरे जाने से उनकी सख्या का सही आकलन सभी पशुओ को निकालने के बाद ही हो पायेगी।उन्होने बताया कि तीनो वाहनो को सीज करते हुए पकड़े गये चार पशु तस्कऱ को पशु क्रूरता अधिनियम में चालान कर दिया गया।पशुओ की गिनती के बाद ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।
पकड़े गये पशु तस्कर इबादत अली पुत्र सलामत ग्राम सूईया चट्टान सलखन सोनभद्र,सद्दाम पुत्र हदीश ग्राम कसाया कला सलखन सोनभद्र, महफूज आलम पुत्रमोहम्मद बशीर ग्राम बघाड़ू दुध्दी सोनभद्र,एजाज अहमद पुत्र इस्लामुद्दीन ग्राम बघाड़ू सोनभद्र के निवासी ने बताया कि सोनभद्र क्षेत्र से पशुओं को लादकर अदलहाट थाना क्षेत्र के बरईपुर छोटामिर्जापुर ले जा रहे थे। वही श्री बजरंग सेवा समिति के पधाधिकारीयो का भी कहना है आखिर क्यों छोटा मिर्जापुर दिन प्रतिदिन बनता जा रहा है पशु तस्करों का अड्डा
गौरक्षक दल ने बताया कि यही पशु तस्कर गौ तस्करी भी करते है। अवैध रुप से बेजुबान व निरीह पशुओ पर क्रूरता व बर्बरता मानव समाज के लिए ठीक नही है ।इस कृत्य पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।

ये भी पढ़िए