छठ पूजा की तैयारी पूरी, छठ ब्रती महिला देगे आज अरग जगह-जगह घाटों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा

छठ घाटों की समिति केबल करेगी निगरानी टेंट साफ सफाई नगर पंचायत के जिम्मे.. चेयरमैन

अनपरा , नगर पंचायत अनपरा के कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई टेंट लाइट पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। कर्मचारियों को मुस्तैद रहकर छठ घाटों पर निगरानी एवं स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही। नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ,अधिशासी अधिकारी रिचा यादव खुद कई छठ घाटों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया सभी छठ घाटों पर टेंट लाइट की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई है जिसमें समिति के लोग केवल देखरेख एवं टेंट कहां लगाया जाए इसकी व्यवस्था देखेंगे ना कि नगर पंचायत किसके माध्यम से या किससे टेंट लगाया गया किसको टेंडर दिया गया यह त्योहार में जानना उचित है।काम सही हो बस। आज रेनू सागर शिव मंदिर स्थित छठ घाट, अर्जुन छठ घाट बनकट मोर बनकट मोर सहित अन्य जगह छठ घाट पर पहुंचकर साफ सफाई टेंट यह वह अन्य चीजों की आवागमन महिलाओं के लिए सुगम रास्ता की व्यवस्था देखी गई सभी वार्डों में वार्ड पार्षद द्वारा अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई छठ घाट के देखरेख करने का भी सलाह दिया गया था ।सभी जगह छठ घाटों पर पूजा की तैयारी संपन्न हो गई है। जहां महिलाएं डूबते सूरज को अर्घ्य देकर अपना मंछित फल मांगेंगे।

ये भी पढ़िए