25 सितंबर को विविध कार्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम
शब्द सारथी सम्मान ,सोनभद्र की फुलमती किताब का विमोचन
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र।आगामी 25सितम्बर को पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाएं जाने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है । ।पं दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी के तत्वाधान में होटल ग्रीन स्टार में कार्यक्रम आयोजित की गई है ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति ने बताया कि 25 सितंबर को सायं काल आदिवासियों के लोक कला नृत्य निबंध प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समारोह के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद राम सकल जी होंगे तथा मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड समाज कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार होंगे विशिष्ट अतिथि विधायक राम दुलारे गोंड होंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के आदि आदिवासियों पर लिखी गई पुस्तक सोनभद्र की फूलमती का विमोचन भी किया जाएगा वहीं शब्द सारथी सम्मान किसी साहित्यकार को प्रदान किया जाएगा वहीं रात्रि में कवि सम्मेलन में कवियों का काव्य की रस धारा बहेगा।