किसान मेला एवं संगोष्ठी की तैयारियां पूर्ण, एक नवंबर को होने वाला है कार्यक्रम

सोनभद्र : के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र मंगुराही सोनभद्र में आगामी एक नवंबर को होने वाले किसान मेला एवं संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आपको बताते चलें कि आगामी एक नवंबर को भारतीय किसान संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व श्री ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर कृषि विभाग सोनभद्र/कृषि विज्ञान केन्द्र सोनभद्र द्वारा किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री , कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश) का सोनभद्र आगमन होगा। जिस संदर्भ में कृषि विभाग सोनभद्र/कृषि विज्ञान केन्द्र सोनभद्र द्वारा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई दिनों से अथक परिश्रम लगातार जारी रहा। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई। इस दौरान समस्त के. वी. के. स्टाफ डॉ पी. के. सिंह, डा एम. पी सिंह, डा रश्मि सिंह, डा संजीव राव, राघवेंद्र सिंह, विजय कुमार, राजीव कुमार, इसरार अहमद अंसारी, दीना यादव, विजय प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग तैयारी में जुटे रहे।

ये भी पढ़िए