हीरेश्वर शिव मंदिर दुर्गावती घाट छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर

घाटों की साफ सफाई तेज

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। दीपावली पर्व के बाद सूर्य उपासना का व्रत छठ पूजा की तैयारी इन दोनों तेज हो गया है। स्थानीय कस्बे से सटे बीड़र लाऊवा नदी स्थित हिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर दुर्गावती घाट की साफ – सफाई का कार्य अंतिम दौर मे चल रहा है। दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए घाटों की रंगरोगन व सजावट शुरू हो गई हैं। हिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास करीब 6 दशक से छठ पूजा का आयोजन होता आया हैं, यहां पर आस्था का पर्व सूर्य उपासना छठ पुरे धूम धाम के साथ मनाई जाती है हजारों लोग इकठ्ठा होते है। बुधवार को हिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर से जुड़े परिवार के सक्रिय पदाधिकारी रविंद्र जायसवाल ने दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर चल रहे व्यवस्थाओ को देखा और कार्य मे जुटे लोगों को दीपावली और छठ पूजा के लिए विशेष रूप से साज सज्जा को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि हिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास दुर्गावती घाट पर छठ पूजा मनाने की पुरानी परम्परा है, यहां करीब 6 दशकों से लगातार छठ पूजा की जाती है। इस बार नदी में पानी नहीं होने से व्रत धारी महिलाओं के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के प्रबंधक रविंद्र जायसवाल ने बताया कि आने वाले छठ पूजा की तैयारी को लेकर साफ सफाई बिजली आदि कार्य किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़िए