बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर ग्राम स्वराज्य समिति चंदौली के द्वारा  जनपद चंदौली में प्रारम्भ हुई तैयारी

(मदन मोहन)जनपद चंदौली : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में ग्राम स्वराज समिति चंदौली के  के कार्यकर्ताओं ने 16 अक्टूबर विश्व खाद्य पोषण दिवस के अवसर पर बाल विवाह  मुक्त जिला बनाने के कार्य में पूरी तरह जुड़ गई है इस संबंध में जिलाधिकारी चंदौली को पत्र देकर सभी संबंधित विभाग ,आम नागरिक, ग्राम प्रधान ,ब्लॉक प्रमुख, विधायक को इस अभियान में जुड़ने के लिए तैयारी में लगी हुई है ग्राम स्वराज समिति जनपद चंदौली के पांच ब्लॉक  के 100 गांव में 38000 लोगों को बाल विवाह मुक्त अभियान का शपथ दिला चुकी है। आपको बता दें कि ग्राम स्वराज समिति जनपद चंदौली के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद चंदौली के पांच ब्लॉक मैं कार्यकर्ताओं के द्वारा बाल संरक्षण कमेटी का गठन वह गोष्टी कर बाल विवाह बाल श्रम बाल तस्करी यौन उत्पीड़न के रोकथाम के लिए सघन रूप से जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है जनपद के पांच ब्लॉक जिसमें ग्राम स्वराज समिति कार्य कर रही है वह है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर धानापुर बरहनी, शहाबगंज,और नौगढ़

ये भी पढ़िए