25 सितंबर को विविध कार्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम
शब्द सारथी सम्मान ,सोनभद्र की फुलमती किताब का विमोचन
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र।आगामी 25सितम्बर को पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाएं जाने को लेकर इन दिनों तैयारियां तेज हो गई है ।पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएं जाने को लेकर अभी से बृहद तरीके से तैयारियां तेज हो गई है ।पं दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी के तत्वाधान में होटल ग्रीन स्टार में कार्यक्रम आयोजित की गई है ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति ने बताया कि 25 सितम्बर की जयंती मनाएं जाने को लेकर पं दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के सदस्य पूरे मनोयोग से लगकर वृहद रूप से तैयारियों में जुटे हुए है।कार्यक्रम की भब्यता को लेकर बैठक कर वृहदरूपरेखा तैयार किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचारमंच के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने बताया कि 25 सितम्बर को सायं काल विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे कवि सम्मेलन में नामी गिनामी कवि और कवित्रियां शिरकत करेंगे ।कवियों में राजेंद्र तिवारी, कमलेश राजहंस,मनोज मधुर,विभा शुक्ला, नंदजी नंदा ,संदीप कुमार बाबा,यश सोनभद्री, डॉ रामलखन जगली,यशार्थ विष्णु आदि कवि भाग लेंगे। डॉ प्रजापति ने बताया कि इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के पावन अवसर पर शब्द सारथी सम्मान भी विचार मंच के द्वारा प्रदान किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के आदिवासियों पर लिखी हुई सोनभद्र की फूलमती पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।इसके पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर वृहद रूप से प्रकाश डाला जायेगा।