प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश चाभी का किया गया वितरण

कलेक्ट्रेट परिसार में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री समाज कल्याण, सांसद सोनभद्र, विधायक दुद्धी,मुख्य विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी का किया गया वितरण।

सोनभद्र। प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘हाउसिंग फॉर आल’’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद वाराणसी से प्रदेश के 4.51 लाख आवास के लाभार्थियों को धनराशि रू0 5442 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के साथ महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी, मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित रहे, मा0 प्रधानमंत्री जी ने उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आने के बाद गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और नौजवानों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया, उन्होंने कहा कि आज आवास योजना का लाभ लोगों को मिलना इसी विकास का हिस्सा है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हर्ष की बात है कि आवास योजना की 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।

इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित भव्य कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी, वेन्डर्स स्ट्रीट के लाभार्थी, महिलाओं एंव पुरूषों ने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चाबी वितरण कार्यक्रम एवं उनके सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना। कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण श्री संजीव कुमार गौड़,मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल, मा0 विधायक दुद्धी श्री रामदुलार गौंड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका सिंह, मा0 विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, मा0 एम0एल0सी0 प्रतिनिधि अम्बरीश राय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लगभग 1000 लाभार्थियों को चाभी वितरित करते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। उल्लेखनीय है कि जनपद में 14 हजार 08 लाथार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को चाभी का वितरण किया गया, पी0एम0 स्वनिध योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के प्रथ, द्वितीय एवं तृतीय के कुल 1 लाख 25 हजार लाभार्थियों के खातों में सिंगल क्लिक के द्वारा धनराशि हस्तान्तरित की गयी, जिसमें सोनभद्र जनपद के प्रथम ऋण के 518, द्वितीय ऋण के 764 एवं तृतीय ऋण के 15 लाभार्थियों को ऋण का वितरण किया गया, कार्यक्रम के दौरान अधिक डिजीटल लेन-देन करने वाले 05 लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, 05 लाभार्थियों को परिचय बोर्ड एवं 30 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मा0 राज्य मंत्री, मा0 सांसद, मा0 विधायक दुद्धी द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने आवास योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न विकास विभागों द्वारा चलाई जा रही सभी लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आने पर लाभार्थीगण सम्बंधित विकास खण्ड अथवा सम्बंधित विभाग में सम्पर्क कर सकते है, जिसका अबिलम्ब निराकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, पी0ओ0 डूडा श्री राजेश उपाध्याय, मा0 जनप्रतिनिधिगण सहित संबधित अधिकारीगण, एवं आवास योजना के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए