
(रँगेश सिंह)सोनभद्र। तीर्थयात्रियों से भरी प्राइवेट बस टेलर में पीछे से घुसी।
हादसे में आधा दर्जन दर्शनार्थी घायल, तीन की हालत गंभीर।
बस सवार यात्री जगन्नाथ पुरी से तीरथ कर के मिर्जापुर होते हुए रायबरेली जा रहें थे ।
निजी कंपनी के ट्रेलर के सड़क पर बेढगे ढंग से खड़े होने से अक्सर होती है दुर्घटनाए।
डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के शहीद स्थल की घटना।