
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में मिशन शक्ति फेज चार अभियान के तहत प्राचार्य डॉक्टर राम सेवक यादव की अध्यक्षता में ” लैंगिक समानता में शिक्षा की भूमिका ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के बीच में प्रतियोगिता संपादित कराया गया l उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ राजेश कुमार भारती,डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ दिनेश शर्मा एवं डॉक्टर मालती द्वारा निभाई गई l जबकि मुख्य वक्ता डॉ अजय कुमार व डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव मुख्य वक्ता रहे l

लैंगिंग समानता में शिक्षा की भूमिका विषय पर संविधान द्वारा प्रदत्त अनुच्छेद का उदाहरण देकर अधिकारों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया l जबकि डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव ने सामाजिक परिस्थितियों के बारे में प्रकाश उद्बोधन में डाला l भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा प्रियंका गौतम पंचम सेमेस्टर को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जबकि रिद्धि पांडेय बी ए पंचम सेमेस्टर नें द्वितीय स्थान एवं अंजनी बीए प्रथम सेमेस्टर नें तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रतियोगी भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में लैंगिक समानता में अपने अधिकारों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया l भाषा प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार गौतम द्वारा किया गया l इस मौके पर महाविद्यालय के डॉक्टर विवेकानंद, डॉ बृजेश कुमार यादव सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और कॉलेज के कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहे।