
मदन मोहन (चकिया चंदौली)राष्ट्रीय महिला आयोग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद पूरे भारत वर्ष में संभावित महिला उद्यमियों के लिए 100 उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित कर रहे है इसी क्रम में दिनाँक 22 सितंबर 23 को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के गोरखपुर शाखा कार्यालय के द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चकियां, जिला–चंदौली में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी बड़ौदा बैंक के शाखा सोनहुल प्रंबधक अखिलेश कुमार तथा जिला उद्योग केंद्र के धर्मवीर कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अपने उद्बोधन में बैंक प्रबंधक नें महिलाओं को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया तथा उद्यमियों के लाभदायी योजनाओं के बारे में बताते हुए महिलाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला उद्योग एवम उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के सहायक प्रबंधक श्री धर्मवीर कुमार ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी मुकुल वेदी व विजय पाण्डेय, परियोजना सहायक सुमित मिश्रा, ओम प्रकाश प्रजापति उद्यमिता विकास संस्थान से अजय कन्नौजिया, समाजसेवी अनीता शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उद्यमिता के मुख्य-विषय जैसे उद्यमी के गुण,उद्यमी बनने के फायदे, उद्यम अवसर की पहचान एवम चयन, उद्यम की स्थापना प्रक्रिया, समस्या समाधान, मार्केटिंग, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
यूपी बड़ौदा बैंक के शाखा प्रबंधक ने महिला उद्यमिता पर जोर देते हुए इसे महत्त्वपूर्ण बताया तथा विभिन्न योजनाओं की चर्चा एवम संवाद किया. जिला उद्योग केंद्र संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ डी ओ पी योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा विभागीय सहायता एवम उद्यम योजना के बारे में भी प्रकाश डाला. मुकुल वेदी ने महिलाओं को उद्यमिता को अपना आजीविका का स्रोत बनाने के लिए जागरूक करते हुए उनके लिए आवश्यकतानुसार उद्यमिता विकास कार्यक्रम को आयोजित करने का आश्वासन दिया.
जागरूकता कार्यक्रम में कविता, नीलम, रोजी, हिना सहित 70 प्रतिभागी शामिल रहे.