बिजली संविदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। बिजली संविदा कर्मियों का विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है।
शनिवार को सब स्टेशन कुंडाडीह (औरहवा) पर क्षेत्र के संविदा बिजली कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती है तब तक अपने हक की आवाज उठाते रहेंगे। पूर्व में कई बार समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक नही मांग पूरा हुआ।उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है आगे कहा कि हर मौसम में दिन रात बिजली संबंधी कार्य को तत्परता से करते हैं। इस दौरान मो. महमूद,सरफराज,बच्चा,पंकज सहित अन्य संविदा कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए