ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के चल रहे अड्डों की दे सूचना ,जिससे हो सके प्रभावी कार्रवाई

(प्रमोद कुमार)दुद्धी| शासन के निर्देश पर स्थानीय क़स्बा चौकी प्रांगण में आबकारी विभाग की ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों व चौकीदारों की बैठक सम्पन्न हुई | बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों व चौकीदारों को संबोधित करते हुए आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार ने कहा कि सरकारी मदिरा दुकानों के अलावा अगर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेच रहे है या बना रहे है तो इसकी गोपनीय सूचना थानाध्यक्ष सहित आबकारी विभाग को दे तो अवैध रूप से संचालित दुकानों व घरों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी |जिससे अवैध अड्डो को बंद कराकर सरकारी राजस्व में वृद्धि हो सकेगी|इसके उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गोंड के नेतृत्व में क़स्बे में संचालित दो शराब दुकानों की औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए| इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए