बाल विवाह से आज़ादी के लिए जन संवाद कार्यक्रम चंदौली

(मदन मोहन)चन्दौली : ग्रामस्वराज्य समिति चन्दौली सहयोगि संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन यू0 एस० के तत्वाधान में नवीन मंडी, चन्दौली में बाल विवाह से आज़ादी के तहत चन्दौली जनपद को बाल विवाह मुफ्त की घोषणा हुई।

बताते चले कि ग्राम स्वराज्य समिति-चन्दौली, सोनभद्र द्वारा लगातार बाल विवाह मुक्त के लिए गांव में बैठक रैली, शपथ ग्रहण, आदि का कार्यक्रम किया जा रहा है।

चन्दौली में बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए बच्चों के खिलाफ हो रही हिंसा एवं शोषण से मुक्त संसार बनाने के लिए कार्यरत है। जहां पर बच्चें स्वतंत्र, सुरक्षित, स्वस्थ तथा शिक्षित हों।
हैडिंग- जनपद चंदौली को बाल विवाह मुक्त करने के लिए घोषणा।

ग्राम स्वराज्य समिति द्वारा ज़िले के सभी ब्लॉको में बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए अलग अलग गाओ में बैठक की गई । तथा जनपद के 100 से अधिक गाँव में 75000 लोगो को बाल विवाह से आज़ादी अभियान में जोड़ा गया और शपथ दिलायी गई , गाँव के महिलाओं ने ,बेटियों ने , मशाल ,दीपक जला कर बाल विवाह के ख़िलाफ़ इस अभियान में अपना समर्थन दिया, ईस्सी संबंध में 16 अक्टूबर को नवीन मंडी समिति परिसर में आयोजित बाल विवाह से आज़ादी कार्यक्रम में ज़िला इस्त्रीय के अधिकारी , ज़िलापंचायत सदस्य,समूह सखी, आशा , आंगनबाड़ी, और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भाई महेशानंद के अगुवाई में जनपद चंदौली को बल विवाह मम्त कराने कि शपथ ली तथा लिखित रूप में घोषणा पत्र द्वारा इस अभियान को दिशा निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति जय प्रकाश विभविद्यालय,जगत नारायण अध्यक्ष ग्राम स्वराज्य समिति, सचिव महेशानंद भाई, प्रभात कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, नागेंद्र कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई, महिला कल्याण अधिकारी, दीक्षा अग्रहरी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, रामजी भूलिया, विहा समन्वयक सौरभ सिंह, ग्राम स्वराज्य समिति, जुनैद खान काउंसलर, अंजू पाण्डेय, दीपा यादव, पिला पंचायत सदस्य, बरहनी, ग्राम प्रधान, महिला, पुरुष आदि शामिल रहे।

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 99 35 38 9656

ये भी पढ़िए