
1- वर्तमान/पूर्व जन प्रतिनिधियों से मिलकर भरी जा रही है “दलित अधिकार मांग पत्र”
2- हर वर्ग के आगे बढ़ने पर ही बढ़ेगा देश
3-राबर्ट्सगंज विधानसभा में बिजौली के ग्राम प्रधान के द्वारा भरवारा गया “दलित अधिकार मांग पत्र”
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा राबर्ट्सगंज विधान सभा में बिजौली के प्रधान व पंचायत सचिव रोहित कुमार भारती द्वारा ‘दलित गौरव अधिकार-पत्र’ भरवाया गया । जिसमें उन लोगों ने गांव की वर्तमान समस्या के बारे में एवं पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा मिलने वाली व्यवस्था के बारे में चर्चा की। आशु दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अक्टूबर (काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी जनपदों में ‘स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते’ नारे के साथ “दलित गौरव संवाद” का आयोजन करने का जो निर्णय हुआ था उसी के तहत आज राबर्ट्सगंज विधान सभा में बिजौली के ग्राम प्रधान संतोष पासवान जी एवं पंचायत सचिव रोहित कुमार भारती से बात कर उनसे ‘दलित अधिकार मांग पत्र’ भरवारा गया । ग्राम प्रधान बिजौली संतोष पासवान जी द्वारा पांच मांगों में – दलित समाज को उचित शिक्षा की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है, दलित समाज में बेरोजगार बहुतायत मात्रा में है , कांग्रेस सरकार के बाद दलितों को भूमि किसी सरकार द्वारा नहीं मिली , गांव में संपर्क मार्ग की व्यवस्था सही रूप में नहीं है, दलित बस्ती में जल निकासी की व्यवस्था समुचित नहीं है। ग्राम प्रधान के साथ ही बिजौली के पंचायत सचिव रोहित कुमार भारती ने भी उपरोक्त समस्या पर सहमति लगाते हुए यह कहा कि दलित समाज आज भी अन्य समाज की तुलना में कई व्यावस्थावो से वंचित है जिसे अब दूर होना आवश्यक है ।आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में हम सभी लोग “दलित गौरव संवाद” कर रहे हैं। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा नेता अंशु मद्धेशिया, पंचायत सचिव रोहित कुमार भारती , रवि गुप्ता ,उपस्थित रहे ।