
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में फैलाने वालों पर रैपिड एक्शन फोर्स करेगी बड़ी कार्यवाही । रैपिड एक्शन फोर्स टीम के संचालनकर्ता प्रेम कुमार (सहायक कमाण्डेंट) ने अपनी टीम के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च कर क्षेत्र के बारे में विभिन्न जानकारियों को हासिल किया ताकि भविष्य में दगाईयों पर लगाम लगाया जा सके। प्रेम कुमार (सहायक कमाण्डेट) ने बताया कि जनपद में शांति व्यस्था www बनाए रखने के लिए हमारी टीम ने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा यह भी जानकारी दी कि डी / 91 बटा0 रैपिड एक्शन फोर्स “आर०ए०एफ०” स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जनपद से दंगा विरोधी ताकतों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबध्द है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज थाना विन्ध्याचल/गैपुरा का भ्रमण किया गया । समबंधित थाना प्रभारी अरविंद मिश्रा से मिलकर उपरोक्त सूचनाएँ प्राप्त की गई । इसी मौके पर प्रेम कुमार (सहा0कमाण्डेंट) के अलावा निरीक्षक रविन्द्र, सभी जवान, बहादुर महिलाओं के अलावा थानों के प्रभारी निरीक्षक अपने अपने स्टॉफ के साथ मौजूद रहे। वहीं निकट भविष्य में आने वाले नवरात्रि मेला के उपलक्ष में विंध्याचल थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले धार्मिक स्थल जैसे अष्टभुजा भवानी मंदिर काली खोह मंदिर आदि का भी आर ए एफ की टीम ने भ्रमण कर लोगों के बीच में शांति कायम रखने की अपील की। साथ में थाना प्रभारी और उनका स्टाफ मौजूद रहकर टीम को भ्रमण कराया और महत्त्व पूर्ण जानकारी दी।