दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को थाना चोपन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दुष्कर्म के आरोपी उमंग जायसवाल उर्फ आयुष उर्फ काजू पुत्र मोहर जायसवाल निवासी वार्ड नं0-03 प्रीतनगर चोपन थाना जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष युवती से दुष्कर्म किया था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना चोपन में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

उस समय से आरोपी फरार हो गया। आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर सायबर सेल की मदद से लगातार लोकेशन ट्रेस किया जाता रहा। गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर पता चला कि आरोपी उमंग जायसवाल उर्फ आयुष उर्फ काजू बस स्टैण्ड चोपन पर खड़ा है। और कही भागने के फिराक में है। चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम रवाना कर आरोपी को बस स्टैण्ड चोपन से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम-प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, का0 करन कुमार, का0 अर्पित मिश्रा शामिल थे।

ये भी पढ़िए