
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद। रौनियार वैश्य समाज द्वारा आयोजित हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू के राज्याभिषेक दिवस पर सभा अध्यक्ष डॉक्टर ए के गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि रौनीयार वैश्य समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद रौनीयार ने अपने वक्तव्य में कहा कि ” रौनीयार समाज सामूहिक प्रयास से संगठित होकर राजनीति में भागीदारी करें,बीना सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी के समाज का उत्थान अधूरा हैं l” राज्याभिषेक सभा के विशिष्ट अतिथि राजकुमार तरुण नें कहा “परिवार समाज की मजबूती के लिए समय समाज के लोंग मिलकर दें तभी संगठन मजबूत होगा l” विशिष्ट अतिथि बैजनाथ प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में समाज की बड़ी आबादी हैं अगर संगठित हो जाए तो देश में रौनियार समाज का महत्वपूर्ण भागीदारी शासन में होगा l विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता नें कहा ” हेमचंद विक्रमादित्य उर्फ हेमू का जन्म 2 अक्टूबर 1501 में हुआ l सन 1550 में अंतिम हिंदू शासक हेमचंद्र विक्रमादित्य रहे l सन 1556 को अकबर के साथ युद्ध में वीरगति को अंतिम हिंदू शासक हेमचंद्र विक्रमादित्य युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए l ” राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद नें कहा “जब हम समाज रूपी पेड़ लगाते हैं तो पेड़ में विकास रूपी फल से समाज की भावीं पीढ़ी उन्नत होती है, बौद्धिक सम्यक समाज हैं जिसे उत्थान के लिए एकजुट होना होगा l वही अरुण कुमार ने कहा कि मधुमक्खियां की तरह संगठित होकर समाज में शहद रूपी मिठास घोंले l इस प्रकार रौनीयार वैश्य समाज के शिवशंकर प्रसाद गुप्ता,प्रेमचंद रामसहायी, दयाशंकर प्रसाद , राजेश कुमार, रमेश कुमार, अयोध्या सहीत जनपद एवं गैर जनपद से उपस्थित रौनियर समाज के लोगों द्वारा संबोधित किया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ हेमचंद विक्रमादित्य के प्रतिमा पर धूप, अगरबत्ती माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया l आगंतुक आतिथ्य सत्कार उपरांत माल्यार्पण अंगवस्त्रम कर सम्मान सत्कार किया गया l सभा अध्यक्ष रौनियार वैश्य समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने आगंतुक क्षेत्रीय कमेटी पदाधिकारी गण एवं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगणों सहित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया l सभा का संचालन वासुदेव प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया l इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट,लल्लन प्रसाद नंदलाल गुप्ता,सत्येंद्र गुप्ता, हनुमान प्रसाद आदि सैकड़ो कार्यक्रम में उपस्थित रहे l