जनपद चंदौली के थाना चकराघट्टा अंतर्गत में गेदुरहा जंगल में सूटकेस में मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी

मदन मोहन नौगढ़ चंदौली सोनभद्र ,चंदौलीके बॉर्डर पर होने के कारण दोनों जनपद के पुलिस के बीच क्षेत्र को लेकर घंटों बहस के बाद या स्पष्ट हुआ कि यह क्षेत्र जनपद चंदौली के थाना चकरघट्टा अंतर्गत आता है चंदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी

ये भी पढ़िए