बाजार से निर्भरता कम होने से खुलेगा ग्राम स्वराज्य का द्वार

दुद्धी ब्लॉक के ग्राम निर्माण केंद्र पर क्षेत्रीय सम्मेलन

(प्रमोद कुमार)दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बघाडू के बनवासी सेवा आश्रम संचालित ग्राम निर्माण केंद्र परिसर में ग्राम स्वराज्य का क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया।जिसमे पिछले 10 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच गावो में आयोजित बैठको और ग्रामीणों से की गई चर्चा और 16 गावो में बैठक के दौरान गांवों की मुख्य समस्या की चर्चा की गई।सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्रम के प्रबंधक बिमल सिंह और संयोजांक केवला दुबे ने कहा कि ग्राम स्वराज्य का द्वार बाजार से निर्भरता कम होने से खुलेगा।आप जितना बाजार पर निर्भर होंगे आर्थिक गुलामी आएगी और आप का उपज और हुनर दोनो का ह्रास होगा। अपने खेत से जैविक विधि से उगाया गया अन्न,साग सब्जी,तेल का प्रयोग करने का आह्वान किया और कहा कि जितना संभव हो खुद का उपज बढ़ाए और बाजार की चीजों से दूर रहे।कहा की सुरती,गुटखा शराब पर गांव का ज्यादा पैसा खर्च हो रहा जिससे शारीरिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है।अंधविश्वास और बाल विवाह दहेज से दूर रहने से समाज का भला होगा। रन्नु की कमला ने बताया कि महिलाओ में गर्भपात और बाझपन,बच्चेदानी में बीमारी की समस्या ग्रामीण अंचलों में ज्यादा बढ़ रही है। फुलवंती ने गांधी,विनोबा के रास्ते पर चल कर ग्राम स्वराज्य लाने की बाते कही।और कहा की युवाओं और किशोरों में नशा की प्रवृति पर चिंता जताई। मौके पर देव नाथ हरदेव, राम गुलाम,रामबली, सुनीता फुलवंती, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए