क्षेत्रीय पहलवानों ने दंगल में दिखाया दम

अजीत कुमार (संवाददाता)

आदिवासी सहयोग समिति द्वारा आरंगपानी में आयोजित की गई दंगल प्रतियोगिता

म्योरपुर-सोनभद्र।स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरंगपानी के बरवाटोला बंधी के पास श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आदिवासी सहयोग समिति के सौजन्य से रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती में हाथ आजमाया। दंगल में सुनील ने राम बाबू को पटखनी देकर इक्कीस सौ रुपए का नगद पुरस्कार संजय गोंड के हाथो प्राप्त किया। मौके पर पूर्व सांसद,ब्लाक प्रमुख तथा संजय गोंड ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में खेल कूद, कुश्ती का आयोजन बताता है की ग्रामीणों में खेल के प्रति कितना उत्साह और रुचि है।

कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा छिपी हुई है बस उसे निखारने की जरूरत है और आयोजन से प्रतिभा में निखार आती है।इस दौरान आयोजन के अध्यक्ष हरी प्रसाद सालबंदी ,संयोजक राजू गुप्ता प्रेमचंद यादव, जनकधारी गोंड, राजेंद्र यादव रामजीत भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए