
एम0डीएम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराया जाये उपलब्ध-जिलाधिकारी
विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में लाया जाये तेजी-जिलाधिकारी
सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एम0डी0एम0 जनपदीय टास्कफोर्स की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का भ्रमणशील रहकर रेण्डम निरीक्षण किया जाये, जिन विद्यालयांे के शिक्षकगण लगातार अनुपस्थित पाये जाये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, इसके साथ ही एम0डी0एम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, उक्त मामले में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन भी जिन अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण व अन्य जरूरी कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, उन सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद में नव निर्मित प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड विभाग द्वारा भवनों के निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के अवर अभियन्ता के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार किया जाये और लापरवाही व शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी की भी जिम्मेदारी तय की जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की तो प्रगति रिपोर्ट बेहतर नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये और कहा कि कार्यपद्धति में सुधार न आने पर वेतन भुगतान पर रोक लगायी जाये।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय समय से खोले जाये और देर से आने वाले अध्यापक सम्पर्क अभियान के तहत बच्चों व अभिभावकों से सम्पर्क करते हुए ससमय निर्धारित रूप से विद्यालय में उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाये, निपुण योजना को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जनपद स्तर पर बनाये गये निपुण डैसबोर्ड की सूचना गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सभी विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान विद्यालय के दिव्यांग शौचालयों की समीक्षा करते हुए पाया कि 21 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराया कराया जा रहा है, इसी प्रकार से समस्त विद्यालयों में भी दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाये, शौचालय निर्माण कार्य न कराये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया जाये, जो विद्यालय के भवन जर्जर की स्थिति में हैं, उसकी मानीटरिंग सही नहीं पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी के वेतन भुगतान पर कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि निपुण लक्ष्य अभियान की भी बेहतर ढंग से मानीटरिंग सुनिश्चित की जाये, इस योजना में शिथिलता बरतने वाले प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करायी जाये। इस मौके पर मुख्य विकस अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधाशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।